निर्देशक ने छात्रों को दिया उज्जवल भविष्य की
टंडवा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त दिल्ली पब्लिक स्कूल टंडवा के विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है। निदेशक ने राजकुमार साव ने बताया कि सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद पहली बार विद्यालय के छात्र छात्रा विद्यालय के सीबीएसई रजिस्ट्रेशन के आधार पर दसवीं की परीक्षा में भाग ले रहे हैं जिनका परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा में है। टंडवा क्षेत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विद्यालय हमेशा से अग्रसर है। विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को पठन-पाठन करवाया जाता है सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के भी कई कार्यक्रम नियमित रूप से करवाए जाते हैं।